Apply Online, Registration। Mukhyamantri Maiya Samman Yojana PDF Form

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana PDF Form Download Link– झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत जी के द्वारा गरीब और ने पिछड़े वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (Jharkhand Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Form PDF) शुरू की गई हाए जिन से हर परिवार की महिला को हर महीने मे 1000 रुपया की आर्थिक सहायता दी जाएगी, इस प्रकार की योजना और भी राज्य मे अब से पहले जारी की जा चुकी है जिन से गरीब परिवार का सहायता मिल रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत जी के द्वारा गरीब और ने पिछड़े वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना शुरू की गई हाए जिन से हर परिवार की महिला को हर महीने मे 1000 रुपया की आर्थिक सहायता दी जाएगी, Maiya Samman Yojana Jharkhand इस प्रकार की योजना और भी राज्य मे अब से पहले जारी की जा चुकी है जिन से गरीब परिवार का सहायता मिल रही है।

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन शुरु कर दिए जायेगें, महिलाओं को 1 से 8 अगस्त तक पंचायत में लगने वाले शिविर में उपस्थित होकर आवेदन फॉर्म भरना होगा करना होगा I 8 से 15 अगस्त तक आवेदनों की जांच होगी, 16 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी के द्वारा राशि लाभुकों के खाते में भेज कर योजना की शुरुआत होगी I

  • सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय में लगाए गए कैंप में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां से मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरनी होंगी।
  • अब आपको फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की कॉपी अटैच करनी होगी।
  • इसके बाद फॉर्म की जांच करने के बाद आपको अपने नजदीकी कैंप में फॉर्म जमा करना होगा।
  • इसके बाद यहां अधिकारी आपका फॉर्म ऑनलाइन जमा कर आपको एक पावती देगा।
  • इस तरह आप मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

Maiya Samman Yojana Jharkhand Form PDF। मैया सम्मान योजना PDF फॉर्म Apply New

मुख्यमंत्री मान सम्मान योजना के लिए 3 अगस्त से ऑनलाइन और वैधानिक दोनों माध्यम से आवेदन शुरू कर नीचे जाएं, महिलाओं को 3 से 10 अगस्त तक पंचायत में भर्ती वाले शिविर इसमें अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। (Maiya Samman Yojana Jharkhand Form PDF) राज्य सरकार द्वारा 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

जिलानोटिफिकेशन
बोकारोClick Here
चतराClick Here
देवघरClick Here
धनबादClick Here
दुमकाClick Here
पूर्वी सिंह भूमिClick Here
गड़वाClick Here
गिरीडीहClick Here
गोंडाClick Here
गुमलाClick Here
हजारीबागClick Here
जामताड़ाClick Here
खूंटीClick Here
कोडरमाClick Here
लातेहारClick Here
लोहरदगाClick Here
पाकुड़Click Here
पलामूClick Here
रामगढ़Click Here
राँचीClick Here
साहिबगंजClick Here
सराइकेलाClick Here
सिमडेगाClick Here
पश्चिम सिंह भूमिClick Here
Join Telegram GroupJoin Link

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना आवेदन फॉर्म पात्रता। Mmmsy Jharkhand Gov In Form PDF Download

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना आवेदन फॉर्म पात्रता के बारे मे भी जानकारी लेना बहुत जरूरी है इस योजना के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी इस प्रकार से है। Maiya Samman Yojana Jharkhand

  • इस योजना का लाभ केवल झारखंड राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को ही मिलेगा।
  • महिला की उम्र 21 साल से कम और 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय ₹800000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला के पास खाते से जुड़ा एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • जिन महिलाओं के बैंक खाते से लिंक नहीं हैं, उन्हें दिसंबर 2024 तक योजना का लाभ मिलेगा, इसके बाद उन्हें अपने बैंक खाते से आधार से जोड़ा जाएगा।
  • महिला के पास आधार कार्ड और पहचान पत्र होना चाहिए।
  • महिला के परिवार का नाम झारखंड राज्य अंत्योदय अन्न योजना में दर्ज होना चाहिए, यानी उसके पास गुलाबी, पीला, सफेद और हरा राशन कार्ड होना चाहिए।

Maiya Samman Yojana Camp List। Jharkhand Mukhyamantri Maiya Form PDF Download

Maiya Samman Yojana Camp Listमुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत झारखंड राज्य में 3 से 10 अगस्त 2024 तक आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप से पहले सभी आंगनबाड़ी सेविका को विभाग द्वारा आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। Maiya Samman Yojana के लिए आवेदन फोरम हमने इस आर्टिकल मे लिंक दे दिया गया है। जहा से आप आवेदन पत्र को डाउनलोड कर भर सकते है या फिर आंगनवाड़ी केंद्र मे जाकर आवेदन ले सकते है।

Jharkhand Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Online Apply। मैया सम्मान योजना फॉर्म कैसे भरे

झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना हेतु आवेदन पत्र भरने के लिए सभी स्टेप टू स्टेप जानकारी देख सकते है।

  • लाभार्थी का नाम सब से पहले दर्ज करे
  • पिता का नाम
  • ग्राम पंचायत का नाम
  • आधार संख्या
  • खाता नंबर
  • और भी जानकारी नीचे फॉर्म मे बताया गया है उन सभी को सही से भरे अन्यथा आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा-
  • मैया सम्मान योजना स्वघोषणा पत्र मे जानकारी भरे- झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना form pdf.
  • झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन पत्र के साथ विभागीय संकल्प के आलोक मे जमा किया जाने वाला घोषणा पत्र भरना जरूरी है। इस मे आप का नाम आउएर पिता/ पति का नाम, उम्र, ग्राम पंचायत, वर्ड नंबर, आप का थाना का नाम, जिला, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी।
  • मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सत्यापन प्रतिवेदन के बारे मे देखे- maiya samman yojana jharkhand online apply official website सत्यापन प्रतिवेदनमे आप के द्वारा मांगी गई सभी जानकारी आप को इस मे भी भरणी होगी।

maiya samman yojana पावती रसीद देखे- झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना फोरम मे आप आप को पावती रसीद के बारे मे भी जानकारी को भरना होगा जो की इस मे मांगी गई है – जिन को आप ध्यान से भर सकते है।

मंईयां सम्मान योजना आयोजित शिविर की समय सीमा

शिविर का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा तथा कहां पर होगा इसकी जानकारी नीचे सूची में दी गई है।- maiya samman yojana jharkhand online apply.

आयोजित शिविर  समय सीमा
शिविर का आयोजन  3 अगस्त 2024 सुबह 10 बजे से।
अंतिम शिविर15 अगस्त 2024 शाम 6 बजे तक  
पंचायत स्तर परसुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक  
maiya samman yojana jharkhand online apply maya yojana jharkhand online apply maiya yojana jharkhand online apply maya yojana jharkhand jharkhand maiya samman yojana Jharkhand Chief Minister Maiya Samman Yojana form pdf maiya samman yojana jharkhand online apply official website jharkhand maiya yojana.
  • मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए महिला को सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय में लगाये गए शिविर(कैंप) में जाना होगा I
  • यहाँ से योजना आवेदन फॉर्म (application form) प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म (application form) में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा।
  • उसके बाद आवेदक महिला को आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी को फॉर्म के साथ में जोड़ना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म की जाँच करे।
  • बाद फॉर्म को शिविर के कर्मचारियों के पास जमा करवा देना है।
  • यहाँ पर अधिकारी आपके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर देगा और आपको आवेदन फॉर्म जमा रसीद देगा।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का फॉर्म भर सकते हैं और योजना से मिलने वाला लाभ प्राप्त कर सकते हैं I

Maiya Samman Yojana Jharkhand Csc Login। Online Registration

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ की शुरुआत की गयी है | आपको बता दें की इस योजना में आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन रखा जाएगा और आवेदन करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा लगाये जाने वाले 03 अगस्त से कैंप / शिविर में जाकर में करना होगाI

झारखंड महिला सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा लगाये जाने वाले 3 अगस्त से कैंप / शिविर में जाकर में करना होगा | मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रदेश में 3 से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करने को लिए विशेष कैम्प का आयोजन कर किया जा रहा है. 10 अगस्त के बाद कभी भी नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं|

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना फॉर्म

ताजा योजना फोरम भरे

आवास योजना नई लिस्ट चेक करे

Join Telegram Group

5 thoughts on “Apply Online, Registration। Mukhyamantri Maiya Samman Yojana PDF Form”

  1. मैया सम्मान योजना फॉर्म इस प्रकार से भरे Call Kare Contact Number 8074391054 No New Form Accepted। Ladki Bahin Yojana। In Marathi 2024

    Reply
  2. मैया सम्मान योजना फॉर्म इस प्रकार से भरे Call Kare Contact Number =9330424488///8074391054 No New Form Accepted। Ladki Bahin Yojana। In Marathi 2024

    Reply

Leave a Comment