Army Ordnance Corps Vacancy- भारतीय सेना के आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA), सिविल मोटर ड्राइवर, कारपेंटर एंड ज्वाइनर और अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रारंभ तिथि: 2 दिसंबर, और आवेदन की अंतिम तिथि: 22 दिसंबर 2024।
महत्वपूर्ण लिंक
इस आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती में कुल 723 पद उपलब्ध हैं, जो निम्नलिखित हैं, जो की अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रिक्ति रखी गई है जो की इस प्रकार से है- मैटेरियल असिस्टेंट (MA): 19 पद, फायरमैन: 247 पद, ट्रेड्समैन मेट: 389 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA): 27 पद, सिविल मोटर ड्राइवर (OG): 04 पद, टेली ऑपरेटर ग्रेड II: 14 पद, कारपेंटर एंड ज्वाइनर: 7 पद, पेंटर एंड डेकोरेटर: 5 पद, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS): 11 पद आदि इन सभी पदों के लिए अपनी योग्यता के अनुसार अपना आवेदन करे सकता है।
Army Ordnance Corps Vacancy Educational Qualification
इस भर्ती प्रकीरिया मे भाग लेने के लिए निम्न प्रकार से शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) रखी गई है, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है:- 10वीं पास उम्मीदवार जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है।, 10वीं + ITI प्रमाणपत्र धारक।, 12वीं पास।, ग्रेजुएशन या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा।, इंजीनियरिंग में डिग्री धारक।इस प्रकार से है।
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती आयु सीमा- इस भर्ती प्रकीरिया मे भाग लेने के लिए आयु सीमा (Age Limit) इस प्रकार से है, न्यूनतम आयु: 18 वर्ष, अधिकतम आयु: पद के अनुसार 25 से 27 वर्ष, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी, आयु की गणना: 22 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
Army Ordnance Corps Vacancy चयन प्रक्रिया (Selection Process), उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों पर आधारित होगा:- लिखित परीक्षा (Written Exam): सभी पदों के लिए।, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): फायरमैन और ट्रेड्समैन मेट के लिए अनिवार्य। आदि के अनुसार होगा। रेलवे ग्रुप डी भर्ती 115000 से अधिक पदों के लिए आवेदन जल्द होंगे शुरू
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती फायरमैन, ट्रेड्समैन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित 723 पदों पर वैकेंसी
अगर आप भारतीय सेना के आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो यह एक शानदार अवसर है। पात्रता मानदंड को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय पर आवेदन करें। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।