Agniveer Army Age Limit 2025। अग्निवीर सेना भर्ती मे आयु सीमा

Agniveer Army Age Limit– भारतीय अग्निवीर आर्मी मे जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर टेक्निकल पदों के लिए आयु सीमा एक ही रखी गई है,सेना की मुख्य वेबसाइट के अनुसार आयु सीमा कम से कम 17.5 से 21 वर्ष तक रखी गई है, आयु की गणना नोटिफिकेशन मे दी गई तारीख के अनुसार होगी।

Agniveer army Educational Qualification– भारतीय सेना के लिए भर्ती की और से अलग- अलग पदों के लिए अलग-अलग शेकक्षणिक योग्यता रखी गई है- जो की इस प्रकार से है- सामान्य ड्यूटी (GD) के लिए अभियार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास होना जरूरी है। सैनिक क्लर्क, सैनिक तकनीकी पदों के लिए कम से कम 12 वी पास होना जरूरी है। सैनिक ट्रेड्समैन के लिए 8 वी और 10 वी पास होना चाहिए।

Agniveer Army Age Limit

भारतीय सेना मे अग्निवीर योजना के अनुसार कई पदों के लिए हर वर्ष नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है, जिन के लिए अभियार्थी की आयु सीमा को लेकर भी जानकारी दी जाती है, Agniveer army eligibility age limit अग्निवीर योजना से पहले जनरल ड्यूटी को छोड़ कर अन्य सभी केटेगरी के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी जाती थी, जिन को अप कम करके सभी केटेगरी के लिए आयु सीमा को समान कर दिया गया है। जो की अब 17.5 से 21 वर्ष है।

Army Agniveer Recruitment Eligibility

भारतीय सेना मे भर्ती होने के लिए आवेदन करने वाले आभियार्थी जो की जॉइन इंडियन आर्मी पर कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, Army Bharti Online Form करने के लिए अभियार्थी को अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी जाएगी, GD “जनरल ड्यूटी” के लिए अभियार्थी के पास कम से कम सभी विषयों मे 33% अंक होना जरूरी है, और कम से कम 45% अंक के साथ कक्षा 10 वी पास होना जरूरी है। और अधिक नीचे देखे-

पद नामशैक्षणिक योग्यता नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रो के लिए
General Duty10th Pass
Soldier Clerk12th Pass
Soldier Tradesman8,10th Pass
Soldier Technical12th Pass

Army Agniveer Bharti Age Limit

भारतीय सेना अगनिवीर आर्मी मे सामील होने के लिए अभियार्थी की आयु सीमा कम से कम 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक रखी गई है।- अगनिवीर आर्मी भर्ती फिजिकल देखे.

  • General Duty- Minimum – 17.5 Years, Maximum – 21 Years
  • Soldier Clerk- Minimum – 17.5 Years, Maximum – 21 Years
  • Soldier Tradesman- Minimum – 17.5 Years, Maximum – 21 Years
  • Soldier Technical- Minimum – 17.5 Years, Maximum – 21 Years.
DepartmentIndian Army Headquarters
Post NameArmy Agniveer
Start Form DateNot Now
Last Form DateNot Now
Official NotificationClick Here
Apply Form LinkNot Now
Letest NewsSarkarijobshelp.In

5 thoughts on “Agniveer Army Age Limit 2025। अग्निवीर सेना भर्ती मे आयु सीमा”

Leave a Comment

whatsapp Icon
Join Our Whatsapp Group