GDS Result 5th Merit List 2025: 70 से अधिक रह सकती है पाँचवी लिस्ट की मेरिट, कब आएगी जल्द देखे

GDS (Gramin Dak Sevak) भर्ती 2024 का पाँचवी मेरिट लिस्ट (GDS Result 5th Merit List ) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह समय महत्वपूर्ण है। डाक विभाग द्वारा GDS भर्ती के तहत विभिन्न राज्यों में हजारों पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जिन उम्मीदवारों का नाम चौथी लिस्ट में नहीं आया, वे अब पाँचवी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस लेख में हम GDS Result 5th List की पूरी जानकारी देंगे, जैसे कि यह कब जारी होगी, कैसे चेक करें, और क्या प्रक्रिया है।

डाक विभाग द्वारा चौथी मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद अब पाँचवी मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है जो की दिसंबर के पहले सप्तह मे जारी कर डी जाएगी इससे पहले विभाग ने विभिन्न राज्यों के लिए पहली और दूसरी, तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की थी। GDS result चौथी लिस्ट, जो उम्मीदवार अब तक चयनित नहीं हुए हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका हो सकता है।

GDS Result 5th Merit List

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके GDS की चौथी मेरिट लिस्ट (GDS Result Check Online) देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • मेरिट लिस्ट सेक्शन देखें: वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Results’ या ‘Merit List’ का विकल्प मिलेगा।
  • पाँचवी मेरिट लिस्ट चुनें: उस राज्य के लिंक पर क्लिक करें, जिसके लिए आपने आवेदन किया है। यहां आप 4th Merit List के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें: मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें और अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।

GDS मेरिट लिस्ट कैसे तैयार होती है?

GDS भर्ती की मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। जो उम्मीदवारों ने अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनका नाम पहले लिस्ट में आता है। चौथी मेरिट लिस्ट (GDS Result 2024 forth List) उन उम्मीदवारों के लिए होती है, जिनका नाम पहली और दूसरी लिस्ट में नहीं आया था, लेकिन उनके अंक काफी करीब होते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि (अस्थायी):महत्वपूर्ण तारीख
पहली मेरिट लिस्टअगस्त 2024
दूसरी मेरिट लिस्टसितंबर 2024
तीसरी मेरिट लिस्टअक्टूबर 2024
चौथी मेरिट लिस्टनवंबर
पाँचवी मेरिट लिस्ट कभी भी जारी की जा सकती है
GDS रिजल्ट चेकCheck From Here

इस आर्टिकल मे हम ने आप को GDS Result की 5 वी मेरिट लिस्ट के बारे मे बताया गया है, जो की अब दिसंबर मे कभी भी जारी की जा सकती है, जल्द ही PDF आप के सामने देखने को मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top